यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में रूसी सेना की गोलाबारी जारी
यूक्रेन । यूक्रेन के पूर्व में अधिक जमीन कब्जाने के प्रयासों के तहत रूसी सेना ने सप्ताहांत के दौरान यूक्रेनी शहरों पर गोलीबारी करना जारी रखी। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि मॉस्को को वहां बहुत प्रतीक्षित व्यापक हमला शुरू करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। गवर्नर सेर्ही लिसाक ने बताया कि दक्षिण पूर्वी निप्रॉपेट्रोवस्क क्षेत्र के एक शहर निकोपोल में रविवार सुबह गोलाबारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। गोलाबारी में चार आवासीय इमारतें, एक स्कूल और एक जल-मल शोधन संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गए। गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रात के दौरान तीन एस-300 मिसाइलों के जरिये अवसंरचनाओं को निशाना बनाए जाने से एक व्यक्ति घायल हुआ है। रूसी सेना ने कहा कि उन्होंने शहर के मालिशेव मशीनरी संयंत्र में बख्तरबंद वाहन से संबंधित कारखाने पर हमला किया। यूक्रेनी सेना ने कहा कि उसने भी शनिवार को पांच ड्रोन मार गिराए। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने जानकारी दी कि रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान यूक्रेन पर 12 मिसाइल दागने समेत कुल 32 हवाई हमले किये। इसके अलावा मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर के जरिये 90 चक्र गोला दागे जाने की जानकारी दी।