अब 15 मिनट में खुलेंगे किसानों के खाते
भोपाल। प्रधानंमत्री किसान सम्मान निधि योजना के लंबित हितग्राहियों को लाभ दिलाने विशेष अभियान चलाने की योजना है। इसके लिए पोस्टल विभाग और प्रशासन की ओर से किसानों के खाते खुलवाए जाएंगे। खास बात यह है कि एक थम्प इम्प्रेशन के आधार पर खुलने वाले खातों में हितग्राही को बमुश्किल 15 मिनट खर्च करने होंगे। इसके लिए विशेष कैम्प लगाए जाएंगे।
लंबे समय से देखा जाता रहा है कि केंद्र शासन की ओर से किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के नाम पर जारी तो की जाती रही है। लेकिन, अनेक किसानों के पास या तो बैंक खाते उपलब्ध नहीं होते रहे हैं या फिर उनके खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं होते थे। इन कारणों से किसानों को लाभ नहीं मिल पाता रहा है। इस समस्या को समाप्त करने और किसानों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से राजस्व प्रशासन और पोस्टल विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई है। इसके तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर किसानों के पोस्टल पेमेंट बैंक खाते खुलवाए जाएंगे। ये खाते आधार कार्ड और हितग्राही के थम्प इम्प्रेशन के आधार पर खुलेंगे। अफसरों का दावा है कि पूरी प्रक्रिया में महज 15 मिनट लगेंगे। इस योजना को इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के प्रतिनिधियों के सहयोग से अमल में लाया जाएगा।