LSG बॉलर का फिर बिगड़ा रवैया, आकाश सिंह ने राठी स्टाइल में मनाया जश्न

Akash Singh: लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम 22 मई को जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी तो उनकी प्लेइंग 11 में स्पिनर दिग्वेश राठी का नाम शामिल नहीं था. दिग्वेश को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उनके विकेट लेने के बाद उसे सेलिब्रेट करने के तरीके पर डिमेरिट पॉइंट दिया गया था. जिसके चलते उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद लखनऊ टीम के गेंदबाजों में इसका असर बिल्कुल भी गुजरात के खिलाफ मुकाबले में देखने को नहीं मिला. दिग्वेश की जगह पर इस मैच में खेल रहे आकाश सिंह ने जब जोस बटलर का विकेट लिया, तो उन्होंने इसका जश्न बिल्कुल दिग्वेश राठी की स्टाइल में मनाया.
आकाश सिंह ने बटलर को स्लोअर गेंद पर दिया चकमा
गुजरात टाइटंस की टीम को इस मुकाबले में 236 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए 9.2 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए थे. इसी ओवर की तीसरी गेंद जो लखनऊ की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने राउंड द विकेट फेंकी जो स्लोअर थी और उसे जोस बटलर समझने में भूल कर गए जिसमें गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी. बटलर का अहम विकेट लेने के बाद आकाश सिंह ने दिग्वेश राठी के सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाते हुए पवेलियन की तरफ इशारा किया. बटलर जो IPL 2025 सीजन में काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. वह इस मुकाबले में 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. आकाश सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 3.1 ओवर्स की अपनी गेंदबाजी में 29 रन देने के साथ एक विकेट हासिल किया.
गुजरात टाइटंस के लिए आखिरी मुकाबला जीतना काफी अहम
शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस टीम का IPL 2025 के सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. गुजरात ने जहां लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली थी तो वहीं अब तक उन्होंने लीग स्टेज में खेले 13 मुकाबलों में से 9 को अपने नाम किया है. वहीं अब यदि उन्हें टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करना है तो आखिरी लीग मैच को जीतने की कोशिश करनी होगी. गुजरात टाइटंस को लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलना है.