वायरल के साथ डेंगू दे रहा दर्द, 778 तक पहुंचा आंकड़ा


भोपाल।   मौसम में आए बदलाव के बीच शहर में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राजधानी के तीन बड़े अस्पतालों की ओपीडी की संख्या 2751 रही। इनमें से बुखार से पीडि़तों की संख्या 434 रही। वहीं शहर के निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।
जेपी अस्पताल (जिला अस्पताल) के मेडिसिन विभाग के डा. योगेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को वायरल बुखार से पीडि़त 217 मरीज ओपीडी में आए। इनमें से केवल पांच मरीज ही डेंगू के लक्षण वाले थे। बाकी सभी वायरल बुखार से पीडि़त थे। वहीं कुछ मरीज पेट दर्द और दस्त जैसी शिकायतें भी बता रहे हैं। ऐसे मरीजों की प्लेटलेट काउंट की भी निगरानी कराई जा रही है, जिससे वायरल के संग डेंगू की पहचान हो सके। जिन मरीजों में प्लेटलेट कम हो रही है, उनको डेंगू की जांच की सलाह भी दी जाती है। जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डा. राकेश श्रीवास्तव बताते हैं कि 24 घंटे इमरजेंसी को चालू रखा गया है। ओपीडी के बाद इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को यहां परामर्श और जरूरी होने पर भर्ती करने की सुविधा दी जाती है। डा. योगेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बुखार अगर आए तो डाक्टर से पूछ कर ही दवा लें। एंटी वायरल, दर्द निवारक जैसी दवा बगैर डाक्टर सलाह के नहीं लें। वायरल और डेंगू बुखार एक साथ रहने की वजह से यह नुकसानदेह हो सकता है।