सीएम शिवराज 'मामाजी लाइव' में भांजे-भांजियों से हुए वर्चुअली रूबरू
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवा वर्ग के साथ उत्साहपूर्वक जुड़ाव कायम करने के क्रम में अक्सर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं या फिर इंटरनेट मीडिया का सहारा लेते हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को उन्होंने अपने लाड़ली भांजियों-भांजों से संवाद करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पेज का सहारा लिया, जिस पर उन्होंने करीब आधा घंटा वर्चुअल संवाद किया। इस कार्यक्रम का नाम 'मामाजी लाइव' रखा गया। यह लाइव कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ और साढ़े दस बजे तक चला। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर युवाओं को वर्चुअल संवाद करने के लिए आमंत्रित किया। इसमें सीएम शिवराज ने कुछ युवाओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके पहले भी वे एक शिक्षक की तरह विभिन्न माध्यमों से संवाद करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन करते रहे हैं।