कृषि मंत्री कमल पटेल सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए
   हरदा /स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर हरदा के डॉ.बी.आर. अम्बेडकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ साथ कलेक्टर ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी अंकित पांडे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे व सांसद प्रतिनिधि  राजू कमेडिया सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि व विद्यार्थियों ने भी सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
        कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि यदि स्वस्थ रहना चाहते हो, तो प्रतिदिन सुबह सूर्य नमस्कार जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार हमारे तन व मन दोनों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार में योगाभ्यास के लगभग सभी आसन  शामिल हैं।    
        कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया कि वे स्वयं भी नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भी सूर्य नमस्कार करने की समझाइश दी।