इंदौर में ग्लोबल समिट में  आयोजित प्रवासी सम्मेलन नए रंग बिखेर रहा है

शब्द सारांश

इंदौर/ इंदौर की मेहमान नवाजी ओर स्वच्छता के साथ प्रदेश सरकार के इंतजामो के कायल हुए प्रवासी भारतीय शहरवासियों से भी रूबरू हो रहे है । इंदौर शहर घूमने निकले एनआरआई महिला ने रविवार शाम को मिल क्षेत्र के मालवा मिल इलाके में पहुचे । यंहा उन्होंने आरएस भंडारी मार्ग पर चाणक्य काम्प्लेक्स के पास स्थित राजस्थानी परिधान की दुकान राज राजस्थानी परिधान से नाक में पहनने वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदी । साथ ही पास में स्थित राज इलेक्ट्रिकल्स से एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी  खरीदा।  इस मौके पर एनआरआई महिला ने राजस्थानी परिधान के विषय मे जानकारी लेकर दुकान संचालक मनोज सिंह तंवर ओर श्रीमती विमलेश तँवर से चर्चा की । इस मौके पर एनआरआई महिला ने इंदौर के व्यंजनों ओर इंदौरवासियों से मिले प्रेम की सराहना की । इस मौके पर उन्होंने फ़ोटो भी खिंचवाए ।