शब्द सारांश 

हरदा/ मंगलवार को हरदा जिले में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ।  जिले के कुल 430450 मतदाताओं में से 307454 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले के 517 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। मंगलवार रात्रि को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दलों की वापसी रात्रि लगभग 8:30 बजे होना प्रारंभ हो गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया तथा अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी.गोडा ने सबसे पहले आए मतदान दलों का माल्यार्पण कर, और उन्हें गन्ने का रस पिलाकर स्वागत किया। जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 74.63 रहा जबकि हरदा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 68.86 रहा।

सराहना और आभार
""""""""""""""""""""""""""""''''''''
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रोहित सिसोनिया तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गोडा ने लोकसभा निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से मिले सहयोग की सराहना की है, और सभी का आभार प्रकट किया है।

न्यूज़ सोर्स : Pro