इरविन की शानदार बल्लेबाजी से जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को हराया
पल्लेकल । कप्तान क्रेग इरविन की शानदार बल्लेबाजी से जिम्बाब्वे ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में मेजबान श्रीलंकाई टीम को 22 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रन बनाये। इसके बाद जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान श्रीलंकाई टीम 280 रन ही बना पायी। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने शानदार शतक 102 रन बनाये पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। जिब्बाब्वे की ओर से तेंदाई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3-3 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे की ओर से बल्लेबाजी के दौरान कप्तान इरविन ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाये। वहीं सिकंदर रजा ने 56 रनों का योगदान दिया। सीन विलियम्स ने 48 और रेगिस चकाब्वा ने 47 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 31 रनों के अंदर ही उसके तीन खिलाड़ी पेवेलियन लौट गये। इसके बाद कप्तान शनाका ने 102 और कामिंदु मेंडिस ने 57 रन बनाकर श्रीलंकाई टीम को संभाला पर इनके आउट होते ही टीम एक बार फिर बिखर गयी। पहले मैच में श्रीलंकाई टीम तीन विकेट से जीती थी। ऐसे में यह सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गयी है।