अभी भी हमारे पास वापसी के लिए दो मैच : अल्जारी
अहमदाबाद । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने भारत दौरे पर टीम को पहले ही एकदिवसीय मैच में मिली हार के बाद कहा कि हमें और अधिक रन बनाने चाहिये थे। उन्होंने कहा, ‘‘ यह काफी कठिन और धीमा विकेट था, जो स्पिन के अनुकूल था। यह मेरे लिए बहुत सहायक नहीं था, हालांकि मैंने अपनी ओर से पूरा प्रयास करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।’’ जोसेफ ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है, हमें थोड़े और रन बनाने चाहिये थे। इस विकेट पर 240-250 रनों का स्कोर अधिक प्रतिस्पर्धी रहता हालांकि अभी भी हमारे पास वापसी के लिए दो मैच हैं।
उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर अपनी रणनीति पर काम करेंगे। भारतीय टीम ने अपने 177 रन के लक्ष्य को 28 ओवर में ही हासिल कर लिया था। रोहित ने 60 रन बनाये थे। इस मैच में अल्जारी ने 45 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट लिए थे।