रुट से कहीं बेहतर हैं विराट : इयान चैपल
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। पूर्व कप्तान चैपल ने कहा कि विराट ने भारतीय टीम को शीर्ष स्तर पर पहुंचाया है। चैपल ने कहा कि इंग्लैंड के जो रूट भी एक अच्छे बल्लेबाज हैं पर उनकी कप्तानी अच्छी नहीं रही है। चैपल ने कोहली और रूट की कप्तानी शैली में अंतर का बताते हुए कहा , ‘‘यह दो क्रिकेट कप्तानों की कहानी है। एक अपने काम में बहुत अच्छा तो दूसरा नाकाम रहा।’’ चैपल ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली कप्तान के रूप में असाधारण थे। उन्होंने अपने उत्साह पर अंकुश नहीं लगाया, लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम को उच्च स्तर तक ले जाने में सक्षम थे। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में अच्छे सहयोगी की मदद से उन्होंने भारत को विदेशों में सफलता दिलायी और ऐसा किसी अन्य कप्तान ने नहीं किया।’’ वहीं चैपल ने रूट को लेकर कहा, ‘‘किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में ज्यादा मैचों में अपने देश की अगुवाई करने के बाद भी कप्तानी में असफलता का नाम रूट है। रूट अच्छा बल्लेबाज है लेकिन कमजोर कप्तान है।’’ चैपल ने कहा कि कोहली ने किस तरह से भारत के दो सफल कप्तानों सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की विरासत को आगे बढ़ाया वैसा रुट नहीं कर पाये। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली को सौरव गांगुली और धोनी से जो विरासत मिली थी उसे उन्होंने सात वर्षों में काफी हद तक आगे बढ़ाया।