भिलाई ।   आनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के संचालक सौरभ चंद्राकर की शादी का एक कथित वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसमें कई फिल्मी सितारों सहित बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि शादी दुबई में हुई थी और उसमें 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। ईडी की कार्रवाई के बाद अब ये वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसे लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि आनलाइन सट्टा एप महादेव बुक से जुड़े लोगों पर अब ईडी ने नकेल कसी है। ईडी की कार्रवाई में कई बड़े लोगों के नाम सामने आए थे। कार्रवाई के दौरान तो ये अफवाह भी उड़ी थी कि महादेव बुक के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को श्रीलंका से एनआइए ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाद में ये सिर्फ एक अफवाह ही साबित हुई। अब एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वो वीडियो सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की शादी का है। सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी माह में हुई थी। जिसमें भिलाई दुर्ग के साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों और देश के अलग अलग हिस्सों से कई लोग शामिल होने के लिए गए थे। शादी के सात महीने बाद ये वीडियो प्रसारित हुआ है। जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा है कि इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस वीडियो को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि शादी में दिख रहे कुछ लोग भिलाई, दुर्ग और रायपुर के रहने वाले हैं।

शादी में 17 फिल्मी कलाकारों ने दी थी प्रस्तुति

शादी के वीडियो में जो नजर आ रहा है और दावा किया जा रहा है, उसके अनुसार शादी में भारतीय सिनेमा जगत की 17 हस्तियों ने शिरकत की थी। इनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रौफ, नेहा कक्कड़, एल्ली एवरम, भारती सिंह, सन्नी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक और सुखदेव सिंह जैसे कलाकारों का नाम सामने आ रहा है। वीडियो में बहुत ही बड़े स्तर का सजावट नजर आ रहा है। इसमें कई लोग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हल्दी से लेकर मेहंदी और शादी की रस्म होती दिख रही है।