उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार को टेस्ट टीम में मिली जगह
श्रीलंका के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सबसे चौंकाने वाला सिलेक्शन सौरभ कुमार का हुआ है। 28 साल के लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर सौरभ को टेस्ट स्क्वॉड में जगह दी गई है। हैरानी की बात यह है कि सौरभ को हाल ही में हुए IPL मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। सौरभ का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। 2021 के ऑक्शन में सौरभ को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में ही खरीदा था। सौरभ कुमार ने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 24.15 की औसत से 196 विकेट लिए हैं। वे 16 बार पारी में पांच विकेट और 6 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने 29.11 की औसत से 1572 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक शामिल हैं।