अमेरिकी सांसदों की अपील, पाकिस्तानी राजदूत के आतंकवादियों से ताल्लुक
वाशिंगटन । अमेरिकी तीन प्रभावशाली सांसदों ने उन आरोपों की जांच करने की मांग की है, कि अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत के तौर चुने गए मसूद खान के आतंकवादियों और इस्लामिक संगठनों से ताल्लुक हैं। पाकिस्तान ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिकी सरकार ने वाशिंगटन में राजदूत के तौर पर खान के नामांकन को मंजूरी दे दी है। इससे कुछ दिनों पहले एक प्रतिष्ठित अमेरिकी सांसद ने राष्ट्रपति जो बाइडन से उनका राजनयिक परिचय पत्र खारिज करने और उन्हें ‘‘आतंकवादियों का सच्चा हमदर्द'' करार देने का अनुरोध किया था।
पिछले साल अगस्त तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ‘‘राष्ट्रपति'' रहे खान को नवंबर में अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत के तौर पर नामित किया गया। अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड, सांसद स्कॉट पेरी, डब्ल्यू ग्रेगरी स्ट्यूब और मैरी ई मिलर ने नौ मार्च को लिखे पत्र में कहा कि पाकिस्तानी शासन के साथ जुड़े घरेलू तत्वों के साथ खान के घनिष्ठ संबंध गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।