तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में शामिल हुए जुड़वा भाई
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जून से लीड्स में खेला जाना है। सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बनाने वाले इंग्लिश टीम ने इस टेस्ट के लिए अपनी 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में क्रेग ओवरटन और जैमी ओवरटन के रूप में दो जुड़वा भाइयों को भी मौका मिला है। क्रेग ओवरटन पहले से ही टीम का हिस्सा हैं, जबकि जैमी ओवरटन नया चेहरा हैं।
28 साल के जैमी ओवरटन ने सरे के लिए लाजवाब प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है। उनको प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की संभावनाएं अधिक है। इंग्लैंड सीरीज 2-0 से लीड कर रहा है ऐसे में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के वर्कलोड को देखते हुए मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकता है।'तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, एलेक्स लीज़, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स,