इस्लामाबाद । पा‎‎किस्तान के सादिकाबाद में एक मामला ऐसा भी आया है, जब 10 माह की बच्ची के पेट से दो जुड़वां बच्चों को ऑपरेशन कर के ‎निकाला गया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार 10 महीने की बच्ची के पेट में दर्द था और डॉक्टरों ने उसकी वजह जब माता-पिता को बताई तो वे सन्न रह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची को पेट में दर्द होने के चलते उसके परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। बच्ची का दर्द पेट के निचले हिस्से में था और डॉक्टरों ने सोचा कि ये ट्यूमर है, जो बच्ची के पेट में बाहर की ओर भी दिखने लगा है। हालांकि जब उन्होंने ऑपरेशन करना शुरू कर दिया, तो यहां कुछ और ही मामला निकला। डॉक्टरों को बच्ची के पेट में दो जुड़वां फीटस मिले, जो पूरी तरह से विकसित नहीं हुए थे। डॉक्टरों को फिर ये समझते देर नहीं लगी कि बच्ची वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम का शिकार थी, जो 5 लाख में से किसी एक बच्चे को होता है। ये तब होता है, जब मां के गर्भ में एक बच्चा विकसित हो जाता है, जबकि जुड़वां फीटस स्वस्थ बच्चे के शरीर में फंस जाते हैं और विकसित नहीं हो पाते। ये ऑपरेशन काफी मुश्किल था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची की हालत स्थिर है।
अस्पताल में डॉक्टर्स ने बताया ‎कि यहां बच्ची के माता-पिता पेट दर्द की शिकायत लेकर आए थे। 10 महीने की बच्ची का अल्ट्रासाउंड भी कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने समझा कि बच्ची के पेट के निचले हिस्से में ट्यूमर है। उन्हें लगा था कि बच्चे के पेट में फ्लुइड भरा हुआ है। सर्जन मुश्ताक अहमद ने बताया कि जब ऑपरेशन होने लगा तो इसमें करीब 2 घंटे का वक्त लग गया। इसी दौरान उन्हें बच्ची के पेट के निचले हिस्से से ट्यूमर निकाला गया, तो उन्हें एक अलग ही चीज़ दिखाई दी।