तुर्की ने इराक में कुर्द लड़ाकों के विरुद्ध जमीनी-हवाई अभियान किया शुरू
तुर्की के रक्षामंत्री हुलुसी अकर ने सोमवार को घोषणा की कि तुर्की ने उत्तरी इराक में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ एक नया जमीनी एवं हवाई अभियान शुरू किया है। इसी संदर्भ में तुर्की के विमानों और तोपों ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) से संबंधित ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए।मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा वीडियो संदेश में अकर ने कहा कि इससे पहले कमांडो दल हेलीकॉप्टर के जरिये तथा जमीन से पड़ोसी देश में दाखिल हुए। इस अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया। अकर ने कहा- विमानों ने पीकेके ठिकानों, बंकरों, गुफाओं, सुरंगों, गोला-बारूद डिपो और मुख्यालयों को निशाना बनाया। समूह उत्तरी इराक में ठिकानों का रखरखाव करता है और तुर्की पर हमलों के लिए इस क्षेत्र का इस्तेमाल करता है।
तुर्की के रक्षामंत्री हुलुसी अकर ने कहा, "हम अपने महान राष्ट्र को उस आतंक से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे हमारा देश 40 साल तक त्रस्त रहा है। अंतिम आतंकी का खात्मा होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।" उन्होंने जोर दिया कि इस अभियान में आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है और नागिरकों, सांस्कृतिक एवं धार्मिक ढांचों को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए अधिकतम संवेदनशीलता बरती जा रही है।