भाई हार्दिक पांड्या को आउट करने के बाद ऐसा था रिएक्शन
आइपीएल 2022 के चौथे लीग मुकाबले में इस बार शामिल हुई दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स का आमना-सामना हुआ। इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम को 5 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और दीपक हुडा (55 रन) और आयुष बदोनी (54 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए 159 रन का टारगेट मिला था जो इस टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाते हुए हासिल कर ली।
इस मैच में एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या गुजरात की कप्तानी कर रहे थे तो वहीं उनके भाई क्रुणाल पांड्या बतौर आलराउंडर लखनऊ सुपर जाइंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। पहली पारी में क्रुणाल ने अपनी टीम के लिए 13 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 21 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया। क्रुणाल को जो एक सफलता मिली वो उन्हें उनके भाई हार्दिक पांड्या के रूप में मिली।