कोरोना के बीच इस घातक बीमारी ने दी दस्तक ईटिंग अमीबा से फैलती
सोल । दुनिया के कई देश जहां फिर से कोरोना से जूझ रहे हैं वहीं दक्षिण कोरिया में एक नई बीमारी ने दस्तक दी है। यह नई बीमारी गंभीर चिंता का कारण बन गई है। दरअसल इस बीमारी में अमीबा दिमाग में घुसकर इसको खा जाता है। एक व्यक्ति की प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस बीमारी की वजह से मौत हुई है जो नेग्लरिया फाउलेरी नामक ब्रेन-ईटिंग अमीबा की वजह से फैलती है।
इस अमीबा का वैज्ञानिक नाम नेग्लरिया फाउलेरी है। इससे पूरे साउथ कोरिया में लोगों के बीच डर फैल गया है। हालांकि यह नई बीमारी नहीं है 50 के दशक में पहला शख्स इसका शिकार हुआ था। वहीं हाल ही में दक्षिण कोरिया के जिस शख्स की मौत हुई है वो कई महीने थाईलैंड रहकर देश में लौटा था। 10 दिसंबर में उसकी मौत हुई।
यह बीमारी ब्रेन ईटिंग अमीबा की वजह से होती है जो मिट्टी के अलावा झीलों नदियों और झरनों जैसे गर्म मीठे पानी के स्रोतों में पाया जाता है। यह पानी के जरिए व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकता है।