नवागत कलेक्टर सूर्यवंशी ने रतलाम पहुंचकर किया पदभार ग्रहण
रतलाम । नवागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी रतलाम पहुंचे। कालिका माता मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना कर मां कालिका के दर्शन किये। इसके बाद वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। शासन की योजनाओं का जनता को लाभ दिलाया जाएगा। माफिया किसी भी प्रकार के हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का तबादला शासन ने तीन दिन पहले खरगोन कलेक्टर के पद पर किया था। उनके स्थान पर निवाड़ी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को रतलाम का कलेक्टर बनाया गया है। नवीन पदस्थापना के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार सुबह रतलाम पहुंचे। यहां उन्होंने कलक्ट्रेट पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट में नवागत कलेक्टर का अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने रतलाम जिले में काफी विकास के काम किए हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा।