भोपाल  ।   प्रदेश की वाणिज्‍यिक राजधानी इंदौर के पटेल नगर में स्‍थित एक मंदिर में रामनवमी के दिन हुए दर्दनाक बावड़ी हादसे के बाद प्रशासन द्वारा उस मंदिर के अवैध निर्माण को कुछ गिरा दिया गया था। इसको लेकर स्‍थानीय लोगों में आक्रोश व्‍याप्‍त है और वे फिर से मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं। उनकी यह मांग जल्‍द ही पूरी हो सकती है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं। शुक्रवार सुबह राजधानी में अपने नियमित पौधारोपण कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इंदौर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमने उस बावड़ी को भर दिया। लेकिन वो मंदिर काफ़ी पुराना था। सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे यह उचित लगता है कि पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए सामंजस्य व सद्भाव के साथ वहां फिर से मंदिर स्थापित कर दिया, जावे ताकि कालोनीवासी वहां वापस से पूजा-अर्चना कर सकें। सीएम शिवराज ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इस सुझाव को भी उत्तम बताया कि प्राचीन कुओं-बावड़ियो को जलस्रोतों के रूप में उपयोग किया जावे। उन्हें सुरक्षित-संरक्षित कर इनका उपयोग किया जाए।