वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जून में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी और यहां यह सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को सीरीज के लिए स्थानों की घोषणा कर दी। इसके मुताबिक पांचों मैच कटक, विशाखापत्तनम, दिल्ली, राजकोट और चेन्नई में खेले जाएंगे।
सीरीज की शुरुआत 9 जून से होगी और पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को खेला जाएगा। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाली यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम होगी। ऑस्ट्रेलिया में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह अपनी तैयारियों को परखने का मौका होगा। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप कर आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गई है। पिछले साल टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम अब तक लगाकर 12 मैच जीत चुकी है।