टीम इंडिया पर लगा 80 फीसदी जुर्माना, जानें वजह
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने यह रोमांचक मैच एक विकेट से अपने नाम किया। हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। आईसीसी ने पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पर सोमवार को मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया।आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा- मैच रेफरी रंजन मदुगले ने पाया कि टीम इंडिया ने पहले वनडे में निर्धारित समय में चार ओवर कम फेंके थे। इसी वजह से टीम इंडिया को सजा सुनाई गई। आईसीसी ने कहा- आचार संहित के नियम 2.22 के मुताबिक, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर की देरी के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।आईसीसी ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने गलती स्वीकार कर ली है और प्रस्तावित सजा भी स्वीकार कर ली है। इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। यह आरोप मैदानी अंपायर माइकल गफ और तनवीर अहमद, थर्ड अंपायर शरफुदोला इबने शाहिद और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने लगाए।