T20 Worl Cup: एडिलेड में बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल
टी20 वर्ल्ड कप का सुपर-12 राउंड अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। ग्रुप-वन और ग्रुप-दो में अब तक कोई भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है। ग्रुप-2 में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के नजरिये से महत्वपूर्ण है। हारने वाली टीम का सेमीफाइनल तक का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। एडिलेड ओवल में होने वाले इस मैच में बारिश के आसार हैं। यह मुकाबला बारिश से धुल भी सकता है।
मंगलवार को एडिलेड में भारी बारिश हुई, जिस वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोर मैच प्रैक्टिस की। भारत ने अब तक तीन मैच खेले हैं। इसमें से दो जीत और एक हार के साथ टीम के चार अंक हैं। टीम इंडिया फिलहाल ग्रुप-दो की अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका के पांच अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि, बांग्लादेश का नेट रन रेट माइनस में है।
जिम्बाब्वे तीन अंक लेकर चौथे और पाकिस्तान दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। नीदरलैंड की टीम लगभग बाहर हो चुकी है। बुधवार को होने वाला मैच भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि, बारिश के खलल की संभावना है। ब्यूरो ऑफ मेटेरियोलॉजी (मौसम विभाग) ने शाम के समय 60 फीसद बारिश की संभावना जताई है। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा। वहीं, भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे होगी।