भोपाल। जीआरपी इटारसी की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को 5 लख रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी इन पैसों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था। मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रुपये, मादक पदार्थ, सोने चांदी आदि अन्य कीमती धातु अथवा उनके आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को लालच दिए जाने के उद्देश्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आचार संहिता अवधि में अभियान चलाकर जप्ती की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में रेल पुलिस इकाई थाना जीआरपी इटारसी में जीआरपी की गठित टीम ने रात के समय स्टेशन चैकिंग के दौरान पुराने फुट ओवर ब्रिज के ऊपर रेलवे स्टेशन इटारसी में संदेही मोहम्मद अकबर पिता यूसुफ 40 साल निवासी पीपल मोहल्ला वार्ड न0 9 इकबाल गंज इटारसी हाल पता जींद मोहल्ला थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम को रोककर पूछताछ की। उसके पास मौजूद बैग की चेकिंग के दौरान बैग में रखे कपड़ों के बीच में
 पाँच लाख की नगदी मिली। इस रकम के बारे में पूछताछ करने पर वो संतोषजनक जवाब नही दे सका। पुलिस द्वारा धारा 102 के तहत रकम को जप्त कर जांच में लिया गया है। जप्तशूदा नगदी को जिला ट्रेजरी आफिस को सुपुर्द कर इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारियो को दे दी गयी है।