प्रेसवार्ता में लगाए कृषि मंत्री और परिवार जनों पर आरोप, कृषि मंत्री ने कहा आरोप निराधार 

शब्द सारांश 
हरदा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने पार्टी के सभी पदो से इस्तीफा दे दिया । इस संबध में जैन द्वारा स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता रखी जिसमें उन्होने पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हो कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो अच्छी पार्टी है किंतु जब 2018 स्थानीय नेता कमल पटेल जब मंत्री बने तब से उनके  और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अपराधिक प्रवृति के कामों को संचालित किया जा रहा है जिले के अंदर  भय आंतक सट्टा जुआ युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है उन्होने बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरदा की जनता और कार्यकर्ता स्थानीय नेता से परेशान और हताश है इन्ही सब बातो से मन दुखी है और इसी कारण सभी पदों से मेरे द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों को इस्तीफा भेज दिया है । सुरेंद्र जैन ने  कहा की हरदा में पार्टी सिर्फ परिवार वाद चला रही है और पार्टी भारतीय जनता पार्टी न रहकर कमल की पार्टी हो गई है सुरेंद जैन ने कहा की दीनदयाल  उपाध्याय जी ने कहा था की पार्टी यदि गलत व्यक्ति को खड़ा कर दे तो उसका विरोध होना चाहिए और इसी बात को ध्यान रखकर वो घर घर जाकर गलत व्यक्ति के विरोध में अपनी बात रखेगे । आपको बता दे मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

इनका कहना है -

अभी इस्तीफा मिला है लेकिन मंजूर नहीं किया गया है वरिष्ठ पदाधिकारीयो से इस संबंध में चर्चा की जाएगी - अमरसिंह मीणा जिला अध्यक्ष भाजपा

जो आरोप लगाए गए हैं वह सब निराधार है चुनावी माहौल है इस तरह आरोप प्रत्यारोप लगते रहते है - कमल पटेल कृषि मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी 

न्यूज़ सोर्स : प्रेस वार्ता