हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। इस दौरान सेंसेक्स 100 चढ़कर फिसल गया है। निफ्टी इंडेक्स पर भी दबाव दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 24.53 (0.04%) अंकों की गिरावट के साथ 59,607.82 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 13.80 (0.08%) अंकों की गिरावट के साथ 17,610.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में मेटल और ऑटो सेक्टर पर दबाव दिख रहा है, वहीं फार्मा सेक्टर के शेयरों में मजबूत है।