डॉलर की बढ़ती कीमतों को लेकर श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने जनता के प्रदर्शन को ठहराया जिम्मेदार
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने आर्थिक संकट और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच कल रात देश को संबोधित किया। देश की जनता से धैर्य बनाए रखने की कोशिश में प्रधानमंत्री ने लोगों को और भड़का दिया है। प्रधानमंत्री राजपक्षे ने डॉलर की बढ़ती कीमत के लिए जनता को जिम्मेदार ठहरा दिया है। राजपक्षे ने जनता से कहा, 'आपके विरोध के हर सेकेंड में हमें डॉलर में नुकसान हो रहा है।' राजपक्षे ने जनता से धैर्य बनाए रखने और सरकार को स्थिति का हल निकालने के लिए समय मांगा। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'आपके विरोध से हम हर सेकेंड डॉलर में नुकसान झेल रहे हैं।' राजपक्षे ने इस दौरान ये भी आरोप लगाया कि विरोध करने वाले लोग श्रीलंकाई युद्ध नायकों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, लिबरेशन टाइगर्स फॉर तमिल ईलम के विरोद्धियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले युद्ध नायकों का अपमान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से आग्रह किया कि वो ये सब ना करें।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, देश में मौजूदा संकट का समाधान निकालने के लिए संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी दलों से एकजुट होकर हल निकालने का आग्रह किया गया लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि, इस संकट का हल एक दो दिन में नहीं होगा साथ ही कहा कि सरकार इससे निकलने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।