टीम इंडिया को टेस्ट में कड़ी टक्कर देगा श्रीलंका
टी20 सीरीज में करारी मात झेलने के बाद अब श्रीलंकाई टीम को टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में श्रीलंकाई टीम के अंदर अच्छा प्रदर्शन करने का दम भी है। उसकी टीम लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की बजाए टेस्ट में ज्यादा मजबूत नजर आती है। उसके पास तकनीकी तौर पर मजबूत बल्लेबाज और अच्छे स्पिनर्स हैं। दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई में श्रीलंकाई टीम ने कुल मिलाकर एक संतुलित टीम चुनी है। हालांकि भारतीय टीम भी काफी मजबूत है और अपने घर पर वो कभी श्रीलंका से टेस्ट मैच नहीं हारी है।फिर भी श्रीलंका के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया को चौंका सकते हैं। इस रिपोर्ट में आप जानिए उन चार बल्लेबाजों के बारे में जिनके अंदर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आर अश्विन जैसे गेंदबाजों का सामना करने का दम है। आइए आपको बताते हैं श्रीलंका के टॉप 4 बल्लेबाज जो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में है। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 2 मैचों में करुणारत्ने ने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 278 रन ठोके हैं। करुणारत्ने टेस्ट क्रिकेट में तकरीबन 5500 रन बना चुके हैं। श्रीलंका के टेस्ट उपकप्तान धनंजय डिसिल्वा भी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा हैं। डिसिल्वा ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 2 मैचों में 73 की औसत से 219 रन बनाए हैं। धनंजय ने भी एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। धनंजय का कनवर्जन रेट कमाल का है। वो अबतक 8 टेस्ट शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं।