दक्षिण कोरिया यूं सुक-योल ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ
दक्षिण कोरिया के अब यूं सुक-योल यहां के नए राष्ट्रपति होंगे। सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। मुख्य विपक्षी पीपल पावर पार्टी के 60 वर्षीय यूं ने चुनाव में 48.6 प्रतिशत वोट पाकर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के ली जे-म्युंग को राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर कर दिया था। डेमोक्रेटिक पार्टी को 47.8 प्रतिशत वोट मिले थे। राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही यूं सुक-योल ने उत्तर कोरिया को परमाणु मुक्त करने का आह्वान किया। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति मून जेई इन ने अपने विदाई भाषण में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बहाली और परमाणु विसैन्यीकरण के प्रयास जारी रहेंगे।
अब अगले 5 वर्षों के लिए एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी नए राष्ट्रपति यूं सुक-योल की है। सुक-योल ने नेशनल असेंबली में कहा था कि वह सरकारी परियोजनाओं के बजाय निजी क्षेत्र के नेतृत्व में रोजगार सृजन सहित बाजार के नेतृत्व वाले दृष्टिकोणों का समर्थन करते हैं। उनका कहना है कि उनकी योजना कंपनियों के लिए लालफीताशाही में कटौती और आभासी संपत्ति उद्योग को नियंत्रित करने की है। यूं सुक-योल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आज जब उनका कार्यकाल शुरू हो रहा है। मैं उनसे जल्द ही मिलने और भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों को और मजबूत और समृद्ध करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।