मुंबई । सॉफ्टबैंक ने फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो के 9.36 करोड़ शेयर (1.1 फीसदी) हिस्सेदारी बेच दी। उसकी निवेश फर्म एसवीएफ ग्रोथ सिंगापुर ने 111.2 रुपये की कीमत पर शेयर बेचकर 1,040 करोड़ रुपये जुटा ‎लिए। जोमैटो का शेयर 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 113.4 रुपये पर बंद हुआ। खरीदारों में फिडेलिटी, सोसियाते जेनराली, मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड और मॉर्गन स्टैनली शामिल हैं। 30 अगस्त को एसवीएफ ने 1.15 फीसदी हिस्सेदारी 94.7 रुपये प्रति शेयर पर बेचकर 947 करोड़ रुपये जुटाए थे। वर्तमान में हिस्सेदारी बेचने के बाद एसवीएफ के पास अब जोमैटो की 1.1 फीसदी से भी कम हिस्सेदारी रह गई है। पिछले छह महीने में जोमैटो का शेयर दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया है। केफिन टेक्नोलॉजिज का मुनाफा सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 48 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का परिचालन राजस्व 16 फीसदी बढ़कर 209 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर में समाप्त छह महीने में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा।