शाहीन अफरीदी की चोट ने बढ़ाई बाबर आजम की टेंशन
एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की चोट ने पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ाई हुई है। श्रीलंका दौरे पर पहले टेस्ट के दौरान अफरीदी चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। अब नीदरलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने स्टार गेंदबाज की इंजरी पर अपडेट दिया है। एशिया कप से पहले पाकिस्तान नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी।बाबर आजम ने बताया कि शाहीन अफरीदी अभी तक चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, मगर फिर भी टीम उन्हें नीदरलैंड दौरे पर साथ ले जा रही है ताकी डॉक्टर और फीजियो उनपर ध्यान दे सकें।पाकिस्तान के कप्तान ने कहा 'शाहीन की फिटनेस को लेकर चिंता है। हम उसे साथ ले जा रहे हैं क्योंकि डॉक्टर और फिजियो टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं, इसलिए उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जा सकती है। हम लंबी अवधि के नजरिए से सोच रहे हैं। आगे एशिया कप और विश्व कप भी है।'