चुनावी मतदान के बाद गोलगप्पे का ठेला और कमल पटेल के गोलगप्पे  चर्चा में...
________________
हरदा /भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी शोरगुल के बाद मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो गई। महीने भर की चुनावी थकावट के बाद शाम 6:00 बजे जैसे ही मतदान प्रक्रिया के बाद कृषि मंत्री एवं किसान नेता और हरदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कमल पटेल गरीब फुलकी वाले के ठेले पर पहुंच ही गए और स्वाद अनुसार पानी पुरी(गोलगप्पे) का लुफ्त उठाया। वैसे भी कमल पटेल किसान का खेत हो, गरीब की कुटिया हो या गरीब का ठेला हो, वे उन तक पहुंच ही जाते हैं। चुनावी माहौल के बाद उनका इस तरीके से पानी पुरी वाले के यहा जाना और गोलगप्पे उड़ाना, हरदा सहित पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है