दक्षिण अफ्रीकी अंपायर के निधन पर भावुक हुए सहवाग
रूडी कोएर्टजन का नाम क्रिकेट के सबसे महान अंपायरों में शुमार है। वो गोल्फ खेलकर वापस लौट रहे थे, जब कार हादसे में उनका निधन हो गया। उनके बेटे ने बताया कि घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन का कार हादसे में निधन हो गया। 73 साल के कोएर्टजन गोल्फ खेलकर वापस लौट रहे थे, जब कार हादसे में उनका निधन हो गया। उनके बेटे ने बताया कि घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उनका नाम क्रिकेट के सबसे महान अंपायरों में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोएर्टजन केप टाउन से अपने घर लौट रहे थे, नेल्सन मंडेल बे में है। इस दौरान उनकी कार रिवर्सडेल के पास दूसरे वाहन से टकरा गई और हादसे में उनकी मौत हो गई। इस हादसे में कोएर्टजन के अलावा दो अन्य लोगों की भी मौत हुई है।दुनिया के सबसे महान क्रिकेट अंपायरों में शामिल कोएर्टजन के सम्मान में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने अगले मैच में हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरेगी। रूडी कोएर्टजन के बेटे ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए बताया कि कोएर्टजन अपने कुछ दोस्तों के साथ गोल्फ खेलने गए थे और उन्हें सोमवार को ही वापस लौटना था, लेकिन उन्होंने शायद एक और राउंड खेलने का फैसला किया। इस वजह से वो देरी से वापस आ रहे थे और उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।