पहले से कहीं ज्यादा सेफ हुआ वॉट्सऐप अकाउंट
जल्द ही आपका वॉट्सऐप अकाउंट पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। दरअसल, वॉट्सऐप लॉगिन प्रोसेस को सुरक्षित करने के लिए काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करते समय सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ने के लिए काम कर रहा है। यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। कैसे काम करेगा यह नया फीचर, चलिए डिटेल में जानते हैं WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया। WABetaInfo ने कहा कंपनी अब वॉट्सऐप पर यूजर सेफ्टी में सुधार करने के लिए एक और फीचर डेवलप कर रही है, जो डबल-वेरिफिकेशन कोड मांग रहा है।" जब बीटा टेस्टर्स के लिए फीचर जारी किया जाएगा, तो किसी अन्य डिवाइस से वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करने के किसी भी सफल प्रयास के लिए पुष्टि करने के लिए एक एडिशनल वेरिफिकेशन कोड की आवश्यकता होगी।जब भी आप नए फोन से वॉट्सऐप में लॉग इन करते हैं, तो चैट को लोड और बैकअप करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का ऑटोमैटिक कोड भेजा जाएगा। यह जानकारी के दुरुपयोग को रोकने के लिए है, क्योंकि अतीत में अज्ञात स्रोत से फर्जी लॉगिन के कई मामले सामने आ चुके हैं। डबल वेरिफिकेशन कोड के साथ, वॉट्सऐप का उद्देश्य लॉगिन प्रोसेस को मजबूत करना और अकाउंट समेत पर्सनल डिटेल और डेटा के दुरुपयोग को रोकना है।