रूस ने अमेरिकी कांग्रेसियों, कनाडाई सीनेटरों पर प्रतिबंध लगाया
मॉस्को | रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 398 सदस्यों और 87 कनाडाई सीनेटरों के खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिबंध लगाए हैं। इस साल 24 मार्च को अमेरिकी प्रशासन ने रूस के ड्यूमा (संसद के निचले सदन) के 328 सदस्यों पर प्रतिबंध लगा दिया था और कनाडा ने भी रूसी संघ के सभी सदस्यों के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया था, इसी के जवाब में रूस ने यह कदम उठाया है।
मंत्रालय ने कहा कि वह निकट भविष्य में नए जवाबी उपाय लागू करेगा, और अपनी स्टॉप लिस्ट का विस्तार करेगा और अन्य जवाबी कदम उठाएगा।