कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा की एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलांस टीम) ने 4.8 करोड़ रुपये  नकदी जब्त किए है। चिक्कबल्लापुरा निर्वाचन क्षेत्र की एसएसटी टीम ने भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ 25 अप्रैल को मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।एफआईआर क्रमांक 0355/2024 में भाजपा उम्‍मीदवार के खिलाफ आरपी एक्‍ट के सेक्‍शन 123 और आईपीसी के सेक्‍शन 171 (B,C,E,F) के तहत रिश्‍वतखोरी और चुनाव पर अनु‍चित प्रभाव डालने का केस दर्ज किया गया है।आज देश में दूसरे चरण के तहत 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं, कर्नाटक में भी बेंगलुरु समेत कुछ सीटों पर वोटिंग जारी है।