भारत के लिए रिचा घोष ने रचा इतिहास
भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिचा घोष ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक तरह से इतिहास रच दिया है। उन्होंने वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है। रिचा घोष ने ये कमाल न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर किया है। रिचा घोष ने महज 26 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वे ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सकीं और 29 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। एक समय ऐसा लग रहा था कि रिचा घोष पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम की वापसी करा सकती हैं, लेकिन उनके आउट होते ही भारत की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गईं।