पंजाब ने पहले ही मैच में रचा इतिहास
आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। देश की चर्चित टी-20 लीग में अभी तक तीन मैच खेले गए हैं और तीनों ही रोमांचक रहे हैं। लेकिन रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया तीसरा मैच बल्लेबाजों के नाम रहा। दोनों पारियों में मिलाकर यहां 400 से अधिक रन बने, जिसमें पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पंजाब ने 19 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 206 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पंजाब ने इसके साथ ही एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। पंजाब किंग्स अब सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन का पीछा करने वाली टीम है।
पंजाब ने आईपीएल इतिहास में चौथी बार 200 से अधिक का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। इसी का साथ उसने चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सीएसके ने तीन बार 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को हासिल किया है।