वडोदरा | गत विधानसभा चुनाव में वडोदरा की वाघोडिया सीट से टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोंकने वाले भाजपा के पूर्व बाहुबली विधायक मधु श्रीवास्तव को हार सामना करना पड़ा था| अब मधु श्रीवास्तव वाघोडिया विधानसभा सीट से उपचुनाव और वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं| बता दें कि गत विधानसभा चुनाव में भाजपा वाघोडिया सीट पर चुनाव हार गई थी और वहां से निर्दलीय उम्मीदवार धरेन्द्रसिंह वाघेला की जीत हुई थी| कुछ दिन पहले धर्मेन्द्रसिंह वाघेला विधासनभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं| जिससे लोकसभा चुनाव के साथ ही वाघोडिया समेत गुजरात की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है| वडोदरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने मौजूदा सांसद रंजन भट्ट को रिपीट किया है| अब खबर है कि मधु श्रीवास्तव वाघोडिया विधानसभा और वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं| हांलाकि उनका कहना है कि भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कितने उम्मीदवार मैदान में उतरते और क्या समीकरण बनते हैं, उसके आधार पर चुनाव जंग में उतरूंगा| भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाले उम्मीदवार का समर्थन करूंगा और अगर चुनाव लड़ने की जरूरत हुई तो मैदान में भी उतरूंगा| उन्होंने कहा कि जीतने के लिए चुनाव लड़ूंगा, अब तक जहां कदम रखें वहां जीत हासिल की है| मैंने भाजपा के लिए पूरी जिंदगी खपा दिया| पैसा खर्च किया और एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं किया| भाजपा को पालिका से लेकर जिला पंचायत और संसद तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी| उन्होंने आरोप लगाया कि वडोदरा के स्थानीय भाजपा नेताओं ने मेरे साथ बेईमानी की थी| कांग्रेस से चुनाव लड़ना संभव नहीं है और  जो उम्मीदवार होगा उसका समर्थन करूंगा| अगर उम्मीदवार नहीं होगा मैं खुद चुनाव लड़ूंगा| मधु श्रीवास्तव ने कहा कि मौजूदा सांसद रंजन भट्ट अपने तरीके से चलती आई हैं और मैं उनकी खिलाफत करता रहूंगा| रंजन भट्ट के कार्यकाल में कहां कितनी गड़बड़ हुई उसका समय आने पर खुलासा करूंगा| उन्होंने कहा कि मैं बतौर निर्दलीय निर्वाचित हुआ था और भाजपा मुझे लेने आई थी| जब तक जीवित हूं तब तक भाजपा में ही रहूंगा और भाजपा ना कहेगी तभी उसे छोड़ूंगा यह तय रखा था| भाजपा ने गत चुनाव में मुझे टिकट नहीं दिया इसलिए उसे छोड दिया| मधु श्रीवास्तव ने कहा कि वडोदरा समेत गुजरात का विकास हुआ है, लेकिन वह किसी एक व्यक्ति नहीं किया| यह कहना गलत नहीं होगा कि विकास में भ्रष्टाचार भी हुआ है| उन्होंने कहा कि वडोदरा लोकसभा और वाघोडिया विधानसभा सीट से भाजपा के खिलाफ कौन चुनाव लड़ रहा है, यह देखूंगा और उसे समर्थन करूंगा| अगर भाजपा के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार नहीं होगा तो मैं खुद लोकसभा और विधानसभा दोनों सीट से चुनाव लड़ूंगा|