पप्पू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा
पटना । पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आए और फिर बिहार को बेइज्जत करके चले गए। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए लालू यादव का डर दिखाकर बीजेपी कब तक सत्ता में रहेगी। नरेंद्र बाबू, आपने नीतीश कुमार का अपमान किया है।
बिना नीतीश के बीजेपी सात जन्मों में भी बिहार में सत्ता में नहीं आ सकती है। 17 साल से एनडीए की सरकार है। उसके बारे में कुछ नहीं बोलिएगा। 20 साल पहले क्या हुआ था। उस पर बोलकर चले गए। सनातन के साथ आपने धोखा किया है। वहीं, गठबंधन पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का बयान, चर्चा चल रही है। इस पर फैसला संगठन के नेताओं से बातचीत के बाद लिया जाएगा।