पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग को कहा अलविदा
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी बतौर खिलाड़ी अब क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आएंगे। 41 वर्षीय अफरीदी ने कहा है कि वह आगे क्रिकेट नहीं खेलेंगे। वह मौजूदा समय में पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और इसके चलते उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन से भी अपना नाम वापस ले लिया है। अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्होंने केवल फैंस के लिए ही पीएसएल में खेलने का फैसला किया था। अफरीदी ने कहा, 'मैं टूर्नामेंट को अच्छी तरह से खत्म करना चाहता था। मुझे पिछले 15-16 वर्षों से पीठ की समस्या है और मैं इसके साथ ही खेल रहा था। अब यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि इससे मेरे ग्रोइन, घुटने पर असर पड़ रहा है। यह दर्द मेरे पैर तक पहुंच गया है।' उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'पीएसएल को भी गुडबाय। मेरी बॉडी में अब बहुत दर्द है।' पूर्व ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।