पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बने ICC टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को ICC मेंस टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। रिजवान ने 2021 में 26 पारियों में 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक और 1 शतक निकले। उन्होंने विकेट के पिछे भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2021 में 22 कैच और 2 स्टंप किए हैं।ICC ने साल 2021 के लिए टी-20 फॉर्मेट की बेस्ट प्लेइंग- XI का ऐलान किया था। इस टीम में भी रिजवान का नाम था। वहीं, एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी। लिस्ट में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के 3-3, ऑस्ट्रेलिया के 2, श्रीलंका, इंग्लैंड और बांग्लादेश के 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया गया था। पाक के बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप में मोहम्मद रिजवान ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। मैच में इस खिलाड़ी ने 55 बॉल में 79 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पाकिस्तान ने उस मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था, ये पहला मौका था जब किसी वर्ल्डकप में भारत पाकिस्तान से कोई मैच हारा था। टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भी रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में रिजवान के बल्ले से 67 रन निकले थे। हालांकि, पाकिस्तान ये मुकाबला हार गया था और वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था।मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह टी-20I फॉर्मेट के एक कैलेंडर ईयर में 1 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। उनसे पहले ये कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था।