आयोग में हुई राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
भोपाल प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (नेशनल वोटर्स डे) मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी शासकीय सेवक मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की शपथ लेते हैं।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को आयोग कार्यालय में शपथ ली गई। आयोग के पदाधिकारियों, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की शपथ ली।
इस मौके पर आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन, माननीय सदस्यद्वय मनोहर ममतानी, सरबजीत सिंह, रजिस्ट्रार (लाॅ) नवनीत कुमार गोधा, उप सचिव सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या, उप संचालक घनश्याम सिरसाम तथा आयोग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
ली गई शपथ इस प्रकार थी:-
’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’’