NZ vs IRE : न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन से हराया
न्यूजीलैंड का मुकाबला आयरलैंड से था। आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों कप्तानों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 185 रन बनाए थे। केन विलियम्सन ने 35 गेंदों में 61 रन की पारी खेली थी। वहीं, जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक ली। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी।न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम का सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत हो गया है।कीवी टीम के अब पांच मैचों के बाद सात अंक हैं। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पांच-पांच अंक हैं। इंग्लैंड को अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका से और ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से खेलना है। इंग्लैंड की टीम अगर श्रीलंका को अच्छे अंतर से हरा देती है, तो ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड को नेट रन रेट में पीछे छोड़ना होगा। इन्हीं दो टीमों के बीच दूसरे स्थान पर जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर है। अगर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों अपने-अपने मैच हार जाती है, तो श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस बढ़ जाएंगे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 185 रन बनाए थे। केन विलियम्सन ने 35 गेंदों में 61 रन की पारी खेली थी। वहीं, जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक ली। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी। आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए।