नई दिल्ली । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं। नीतीश के इस कदम को लेकर भाजपा उनपर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष जोड़ो नहीं आंख फोड़ो अभियान है...अब इसमें(नीतीश) गुण नहीं सिर्फ अवगुण है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे बस यह कहकर जनता को ठगने के लिए जा रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री मैटेरियल हैं। बता दें कि गुरुवार को नीतीश कुमार का महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात का कार्यक्रम है।
वहीं, बुधवार को नीतीश ने रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। नीतीश ने कहा कि हम दोनों ने आज विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और इस बात पर सहमत हुए कि हम देश के हित के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। पिछले साल भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार विपक्षी एकता अभियान में जुटे हुए है। वह सभी दलों से एक साथ आकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई की अपील कर रहे हैं।