कहार समाज के द्वारा खेड़ीपुरा में शिव महापुराण कथा का आयोजन
कहार समाज के द्वारा खेड़ीपुरा में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार के दिन कलश यात्रा के साथ कथा का प्रारंभ होगा। जो 26 जनवरी तक चलेगी। जिसमें कथा का वाचन हरदा प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री विद्याधर जी उपाध्याय, श्री खेड़ापति मन्दिर खेड़ीपुरा के श्रीमुख से किया जायेगा। कहार समाज के युवा कार्यकर्ता राजू हरणे ने जानकरी देते हुए बताया कि शिव महापुराण कथा का प्रारंभ शुक्रवार 20 जनवरी को प्रातः 08 बजे से कलशयात्रा के साथ होगा। इसके पश्चात शिव महापुराण कथा जो दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक खेड़ीपुरा फारेस्ट नाका के पास में स्थित खेड़ीपुरा कहार समाज धर्मशाला में रोजाना किया जावेगा। साथ ही 26 जनवरी को आदर्श सामूहिक विवाह का भी आयोजन रखा गया है। जिसमे कहार समाज के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह किया जावेगा।
शिव महापुराण कथा का वाचन खेड़ीपति मन्दिर पंडित श्री विद्याधर जी उपाध्याय द्वारा किया जावेगा। समाज अध्यक्ष जितेंद्र हरणे द्वारा सभी धर्मप्रेमी जनता से इस कथा का लाभ लेने हेतु निवेदन किया गया है।