न्यूजीलैंड ने आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को हराया
न्यूजीलैंड ने आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से धूल चटाकर तीन मैच की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। मेहमान टीम के जीत के हीरो कप्तान टॉम लैथम रहे जिन्होंने महत्वपूर्ण समय पर आकर 75 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली। लैथम ने चौथे विकेट के लिए डेरेल मिशेल के साथ 120 रनों की साझेदारी भी की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स के शतक के साथ शे होप और निकोलस पूरन के अर्धशतक के दम पर कीवी टीम के सामने 302 रनों का लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड ने इस स्कोर को 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतीर वेस्टइंडीज की टीम को काइल मेयर्स और शे होप ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 173 रन जोड़े थे। होप 100 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं उनके आउट होने के एक गेंद पर मेयर्स भी चलते बने। मेयर्स ने 110 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 105 रनों की शतकीय पारी खेली।