अगले साल घोषित होगी मप्र की युवा नीति
भोपाल । सरपंचों का सम्मेलन करने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं से संवाद करेंगे। स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास पर यह कार्यक्रम होगा। इसमें ऐसे 380 युवाओं को आमंत्रित किया गया है जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त की है। वहीं 13 जनवरी को भोपाल के जंबूरी मैदान पर युवा समागम होगा। इसमें प्रदेशभर के युवा हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में सरकार युवा नीति घोषित करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम उद्देश्यपूर्ण और प्रासंगिक होना चाहिए। युवाओं को ऐसा अनुभव कराएं कि वे सम्मानित महसूस करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्तिपूर्ण गीतों को शामिल करें। 13 जनवरी को होने वाले युवा समागम कार्यक्रम में प्रेरणा देने वाले विशेषज्ञों को बुलाया जाए ताकि वे युवा अपना भविष्य बेहतर बना सकें और शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें। कार्यक्रम में राज्य युवा नीति घोषित होगी एवं युवा पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। युवाओं से विभिन्न नीतियों को लेकर सुझाव भी लिए जाएं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं का सम्मान होगा। साथ ही हितग्राहियों को लाभांवित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में एक लाख से अधिक युवाओं की भागीदारी होगी।