अतिथि शिक्षक के भरोसे घाट पिपरिया का मिडिल स्कूल, शिक्षक नदारद
आयोग ने कहा - डीईओ दमोह एक महीने में दें जवाब
दमोह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थिति, विलंब से पहुंचना व जल्दी लौट जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, जो कहीं न कहीं अपनी जिम्मेदारी के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाते हैं। दमोह शहर से लगभग 31 किमी दूर कटनी मार्ग पर शासकीय माध्यमिक शाला, घाटपिपरिया में तीन शिक्षक पदस्थ हैं, जिसमें से बीते बुधवार को एक अतिथि शिक्षक श्री अरविंद उपस्थित पाए गए, जबकि अन्य दो शिक्षक श्री घनश्याम और श्री अब्दुल स्कूल में नहीं थे। इस संबंध में जब स्कूल शिक्षा विभाग के बीआरसी को जानकारी दी गई, तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में दिया गया है, जांच करवाते हैं, जिम्मेदारी तय होगी, तो कार्यवाई करेंगे।
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, दमोह से एक माह में जवाब मांगा है।